लोहाघाट:मडलक बग्वाली मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर समिति ने डीएम चंपावत को दिया ज्ञापन, ग्रामीण जुटे तैयारी में/ भैया दूज पर लगेगा विशाल मेला
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
मडलक बग्वाली मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर समिति ने डीएम चंपावत को दिया ज्ञापन
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मडलक में भैया दूज के दिन लगने वाले प्रसिद्ध बग्वाली मेले में शांति सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को मेला समिति अध्यक्ष आनंद जोशी के दिशा निर्देश पर ग्राम प्रधान भुवन भट्ट के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सिस्टम मंडल ने डीएम चंपावत नवनीत पांडे से मुलाकात की तथा मेले में सुरक्षा , पेयजल ,स्वच्छता आदि व्यवस्था को लेकर ज्ञापन देने के साथ-साथ डीएम पांडे को मेले में प्रतिभाग करने का आमंत्रण दिया डीएम चंपावत के द्वारा जनप्रतिनिधियों को मेले की व्यवस्था में प्रशासन के द्वारा भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया मालूम हो मडलक के मां भगवती मंदिर में भैया दूज के दिन विशाल बग्वाली मेले का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रतिभाग कर मां भगवती का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ मेले का भरपूर आनंद लेते हैं मेले में बगोटी ,मझपीपल व मडलक से जत्थों व ढोल नगाड़ों के साथ मां के डोले निकलते हैं वहीं मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रवासियों का आना शुरू हो गया है भगवती मंदिर को रंग रोगन कर चमकाया गया है
तथा ग्रामीणों के द्वारा जोर जोर से मेले की तैयारी शुरू कर दी है ज्ञापन देने में गणेश बोहरा, किशोर रावल, शिवराज कुमार, रीता सिंह, प्रेम सिंह, प्रवीन पांडे ,क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम दत्त पंत,हयात धोनी, कंचन धोनी, रमेश चंद्, राजपाल सिंह, शंकर पंत ,पवन जोशी, देव सिंह धोनी, संतोष रावत, डॉक्टर सतीश पांडे ,हरीश पांडे आदि लोग मौजूद रहे