उत्तराखंडवाइल्ड एनिमल
लोहाघाट:मोलानी क्षेत्र में गुलदार का आतंक ग्रामीण महिला की बकरी को बनाया निवाला
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
मोलानी क्षेत्र में गुलदार का आतंक ग्रामीण महिला की बकरी को बनाया निवाला
बाराकोट ब्लॉक के चोमेल क्षेत्र के मौलानी गांव में आजकल गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है गुलदार दिनदहाड़े गांव में घूमता हुआ नजर आ रहा है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता टिंकू धामी ने जानकारी देते हुए बताया गुलदार ने क्षेत्र की गरीब महिला कलावती देवी पत्नी रतन सिंह की बकरी को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया है टिंकू धामी ने बताया गुलदार के दिन दहाड़े गांव क्षेत्र में घूमने से ग्रामीण काफी दहशत में है गुलदार आए दिन मवेशियों पर हमला कर रहा है जिस कारण मवेशियों के साथ-साथ छोटे बच्चों को भी खतरा बना हुआ है टिंकू धामी ने वन विभाग से पीड़ित महिला को मुआवजा देने तथा पिजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है