उत्तराखंडक्राइम

चकराता क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाला समुदाय विशेष का आरोपी गिरफ्तार 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

चकराता क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाला समुदाय विशेष का आरोपी गिरफ्तार

 

चकराता क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का मामला सामने आने से माहौल गरमा गया है जिसके चलते चकराता का छावनी बाजार 12 बजे तक बंद रहा। लड़की के पिता की ओर से इस सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने अपनी नाबालिग पुत्री को डाकरा निवासी साहिल खान द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की शिकायत की थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चकराता में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के दिशा निर्देशन में पीड़िता को बरामद कर लिया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पोक्सो अधिनियम व 376 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी साहिल खान निवासी डाकरा थाना चकराता को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button