उत्तराखंड

खेतीखान के युवक के खाते में गलती से आ गई 8:50 लाख की रकम पुलिस ने युवक के खाते को किया होल्ड अपने पैसे निकालने के लिए अब दर-दर भटक रहा है युवक

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

अपने ही खाते से रकम निकालने के लिए दर-दर भटक रहा है खेतीखान का युवक गलत तरीके से खाते में आ गए थे 8:50 लाख रुपए पुलिस ने युवक का खाता किया होल्ड

लोहाघाट के खेतीखान क्षेत्र के बयालबुंगा निवासी विजय सिंह देवपा आजकल अपने ही बैंक खाते से रकम निकालने के लिए दर-दर भटक रहा है विजय सिंह ने बताया कि बीते 17 मार्च को उनके एसबीआई खेतीखान के बैंक खाते में कहीं से गलत तरीके से लगभग 8:50 लाख रुपए की रकम आ गई जिसके बाद रकम स्वामी के द्वारा करी गई ऑनलाइन कंप्लेंट के बाद लोहाघाट पुलिस ने उनके खाते को होल्ड करवा दिया विजय सिंह ने बताया जब 21 मार्च को वे अपने खाते से घर के खर्चे के लिए रुपए निकालने गए तो

बैंक द्वारा उन्हें खाता होल्ड होने की जानकारी देते हुए लोहाघाट थाने से संपर्क करने को कहा गया विजय सिंह ने बताया कि वे बीते 3 दिनों से लोहाघाट थाने के चक्कर लगा रहे हैं पर अभी तक पुलिस के द्वारा उक्त रकम की जानकारी तक नहीं जुटाई गई है कि इतनी बड़ी रकम उनके खाते में कहां से आई और किसकी है जिस कारण वे अपने खाते से अपने ही पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं जिसके चलते उन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण व बच्चों की फीस भरने में काफी दिक्कतें आ रही हैं विजय सिंह ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द 8:50 लाख की रकम के स्वामी का जल्द पता लगाकर उनके खाते को होल्ड से हटाने की अपील करी

ताकि उनकी दिनचर्या सुचारू रूप से चल सके वही एसपी चंपावत ने कहा मामला उनके संज्ञान में आया है वे जल्द मामले की जांच करवा कर पीड़ित को राहत पहुंचाएंगे मामले की जांच एसआई कुंदन सिंह बोरा के द्वारा करी जा रही है इस समय विजय सिंह के खाते में ₹9लाख 15हज़ार 207 की रकम मौजूद है जोकि विजय सिंह के लिए सर दर्द बन चुकी है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button