

की आग की चपेट में आने से खाक हुआ भवन भवन स्वामी ने प्रशासन से मुआवजे की करी मांग
चंपावत जिले में आग ने कहर मचाया है वही जंगल की आग से चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के चलथिया (भिंगराड़ा )गांव के रहने वाले जगदीश सिंह पुत्र रूप सिंह का दो मंजिला भवन 27 अप्रैल शनिवार को जंगल में लगी आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया था भवन स्वामी जगदीश सिंह ने बताया आग से उनका मकान पूरी तरह नष्ट हो चुका है तथा मकान के अंदर रखा हुआ पूरा सामान जलकर राख में बदल चुका है उन्होंने बताया उन्हें 2 से 3 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है जगदीश सिंह ने एसडीएम पाटी को प्रार्थना पत्र लिखकर आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है
वही ग्रामीणों का कहना है जंगल की आग ने जगदीश को सड़क में लाकर खड़ा कर दिया है ग्रामीणों ने भी प्रशासन से जगदीश की मदद करने की मांग करी है