उत्तराखंडदुर्घटना

मकान से टकराई कार बाल-बाल बचे चंपावत तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

मकान से टकराई कार एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे चंपावत तहसील के रजिस्टार कानूनगो

लोहाघाट के मीना बाजार चौराहे में एक भीषण हादसा होने से बाल-बाल बच गया घटना गुरुवार देर रात 10:00 बजे के आसपास की है चंपावत तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश फर्त्याल अपनी i10 कार से गुरुवार देर रात स्टेशन बाजार लोहाघाट से हथरंगिया की ओर आ रहे थे अचानक मीना बाजार चौराहे के पास अपनी कार से नियंत्रण खो बैठे और कार तेज गति से मीना बाजार चौराहे में पंकज बोहरा की दुकान से जा टकराई गनीमत रही दुकान उस समय बंद थी तथा दुकान के आस पास कोई नहीं था

अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था वही कार के एयरबैग खुलने से फर्त्याल बाल-बाल बच गये उन्हें मामूली चोटें आई हैं दुर्घटना मैं कार को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है फर्त्याल6 महीना पहले ही कार को खरीद कर लाए थे कुल मिलाकर एक भीषण हादसा होने से बाल-बाल बच गया दुर्घटना में दुकान  को भी काफी नुकसान पहुंचा है

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button