चम्पावत:लव जिहाद का मामला आया सामने समुदाय विशेष के युवक से शादी की जिद पर अड़ी हिंदू लड़की परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र की एक युवती लव जिहाद की शिकार हो गई है युवती चंपावत में रहने वाले समुदाय विशेष के युवक के प्यार के झांसे में आकर शादी की जिद पर अड़ गई है जिस कारण परेशान युवती के पिता ने सोमवार को लोहाघाट थाने जाकर उनकी बेटी को समुदाय विशेष के युवक के चंगुल से छुड़ाने की गुहार लगाई है वही इस घटना का पता चलने पर लोहाघाट के हिंदूवादी संगठनो में आक्रोश फैल गया उन्होंने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई की मांग करी वहीं पुलिस समुदाय विशेष के युवक व उसके माता-पिता को पड़कर लोहाघाट थाने लाई है
एसओ मनीष खत्री ने बताया युवती के पिता की तहरीर पर युवक और युवती की काउंसलिंग करी गई इसके बाद दोनों ने आपस में बातचीत न करने की बात कही एसओ ने कहा दोनों बालिग हैंअग्रिम कार्रवाई करी जा रही है वहीं युवती के पिता ने बताया चंपावत के समुदाय विशेष के युवक के द्वारा इंस्टाग्राम के जरिए उनकी बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसा दिया है अब उनकी बेटी उससे शादी करने की जिद में अड़ गई है उन्होंने कहा रविवार को उनकी लड़की की शादी के लिए लड़के वाले आए थे लेकिन लड़की ने शादी से इनकार कर दिया और घर से फरार हो गई जिसे देर रात बड़ी मुश्किल से खोजा गया युवती के पिता ने कहा समुदाय विशेष का युवक तीन चार बार उनके क्षेत्र में आकर उनकी बेटी से मिला है तथा वह उनकी बेटी को कभी भी भगा ले जा सकता है
मालूम हो 2020 में युवती के घरवालों ने युवती का विवाह तय किया था लेकिन तब युवती नाबालिक थी पुलिस ने शादी के दिन युवती का विवाह रुकवा दिया था तथा दोनों पक्षों की सहमति पर युवती के बालिग होने पर शादी करने पर सहमति बनी थी लेकिन अब युवती के बालिग होने पर युवती ने शादी से इनकार कर दिया है तथा समुदाय विशेष के युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई है फिलहाल पुलिस का कहना है युवती ने अब समुदाय विशेष के युवक से शादी करने से मना कर दिया है तथा दोनों की काउंसलिंग करी गई है पुलिस इसे लव जिहाद की घटना मानने से इनकार कर रही है वही हिंदूवादि संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर समुदाय विशेष के युवक पर कार्रवाई नहीं होगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा क्षेत्र में लव जेहाद कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा