कालाकोट में चल रहे 22 दिनी जागर में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमेटी ने एसडीएम लोहाघाट को दिया ज्ञापन
बाराकोट ब्लॉक के गल्लागांव ग्राम सभा के कालाकोट तथा मरोड़ाखान व क्वार् कोली सहित 29 ग्राम सभाओ का संयुक्त रूप से भूमिया देवता का 22 दिनी जागर चल रहा है जागर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिस कारण जागर में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुरुवार को जय कालेशन बाबा संस्कृति समिति कालेशन/ कालाकोट के सचिव दीपक कालाकोटी के नेतृत्व में युवाओं ने एसडीएम लोहाघाट व एसएचओ लोहाघाट को जागर में पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए ज्ञापन दिया
सचिव दीपक कलाकोटी ने बताया जागर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती आवश्यक है मालूम हो वर्षों के बाद जागर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी क्षेत्र वासियों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है ज्ञापन देने में नीरज कालाकोटी, करन कालाकोटी, रजनीश कालाकोटी, निशांत कालाकोटी आदि मौजूद रहे