उत्तराखंड

लोहाघाट:दुर्घटना में मारे गए मासूम बेटे की मौत के मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहे दिव्यांग पिता ने मुख्यमंत्री धामी से लगाई गुहार बेटे की मौत का शिक्षा विभाग को ठहराया जिम्मेदार

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

 

6 अगस्त 2022 को चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रा0प्रा0 विद्यालय गैरी में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु सिंह बोहरा अपने साथियों व शिक्षकों के साथ 15 अगस्त की तैयारी के लिए होने वाली रैली में शामिल होने जीआईसी बापरू जा रहा था बापरू में एनएच में तेज गति से आ रहे डाक पार्सल वाहन ने हिमांशु को कुचल दिया जिससे हिमांशु की मौके पर मौत हो गई है दुर्घटना के एक साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी हिमांशु के पिता हरीश सिंह को अभी तक कहीं से भी मुआवजा या राहत राशि नहीं मिली सिर्फ आश्वासन मिला है थकहार कर शुक्रवार को हिमांशु के पिता हरीश सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है हरीश सिंह व बंतोली ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय चंपावत जाकर मुख्यमंत्री धामी से मदद की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया

जिस पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय प्रभारी केदार ब्रजवाल तथा पंकज सिंह के द्वारा हरीश सिंह को मुख्यमंत्री धामी की ओर से पूरी मदद करने तथा अन्य योजनाओं का लाभ जल्द दिलाने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा हरीश सिंह के परिवार की पूरी मदद करी जाएगी वही ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल ने बताया हरीश सिंह दिव्यांग है तथा उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है तथा उनके ऊपर अपनी तीन बेटियों व एक बेटे सहित पूरे परिवार के लालन पोषण की जिम्मेदारी है हरीश सिंह ने बताया बेटे की मौत के बाद कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उनके पास आए सिर्फ मदद का भरोसा दिया पर मदद नहीं करी सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां को सेका गया

उन्होने कहा वे सरकारी कार्यालयो में भी काफ़ी धक्के खा चुके हैं उन्होंने अपने बेटे की मौत के लिए शिक्षा विभाग व विद्यालय के शिक्षक पूरी तरह जिम्मेदार है जिनकी लापरवाही से उनके बेटे की मौत हुई दोषियों पर प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करी गई हरीश सिंह ने कहा शिक्षक संघ के द्वारा उन्हें आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया गया था जो कि आज तक नहीं मिली है जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तब आज वे मुख्यमंत्री के दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे उन्हें पूरा विश्वास है मुख्यमंत्री धामी इस गरीब पिता की मदद जरूर करेंगे उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके बेटे की मौत के जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग करी है हरीश सिंह ने कहा उन्होंने पहले ही मदद के लिए मुख्यमंत्री के पास आना चाहिए था लेकिन वे राजनीति के शिकार हो गए


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button