उत्तराखंड

चंपावत:राष्ट्रीय राजमार्ग में पैदल चल रहे युवाओं को जिला प्रशासन ने रैन बसेरे में ठहराया 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

राष्ट्रीय राजमार्ग में पैदल चल रहे युवाओं को जिला प्रशासन ने रैन बसेरे में ठहराया

पिथौरागढ़ में प्रादेशिक भर्ती में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों के हजारों युवा चंपावत जिले में पहुंचे हैं टनकपुर में हजारों की संख्या में युवा वाहनों के इंतजार में टनकपुर में डेरा डाले हुए हैं वहीं कई युवा वाहन न मिलने से पैदल पिथौरागढ़ की ओर रवाना हुए मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम चंपावत नवनीत पांडे के आदेश पर एसडीएम चंपावत सौरभ असवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम स्वाला ,अमोड़ी पहुंचे

युवाओं को वाहन में बैठा कर चंपावत लाइ तथा सभी युवाओं के ठहरने की व्यवस्था रेन बसेर में की गई है ठिकाना मिलने से युवाओं ने राहत की सांस ली और मदद के लिए युवाओ ने डीएम चंपावत व एसडीएम सदर को धन्यवाद दिया टीम में राजस्व निरीक्षक पुष्कर नाथ ,राजस्व उपरीक्षक हरीश गहतोड़ी ,अशोक सिंह, सुनील महरा शामिल रहे मालूम हो इस समय भी हजारों की संख्या में युवा टनकपुर में डेरा डाले हुए हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!