खबर का हुआ असर 20 दिनों से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन अचानक से हुई ठीक अस्पताल प्रबंधन ने सही मशीन को बता दिया था खराब
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय कि पिछले 20 दिनों से भी अधिक समय से खराब पड़ी हुई अल्ट्रासाउंड मशीन लोगों के विरोध व मीडिया में खबर आने के बाद अचानक से रातों-रात ठीक होकर सही काम करने लग गई है तथा चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं व मरीजों के अल्ट्रासाउंड होने लग गए हैं जिस कारण दूरदराज क्षेत्रों से आने वाली गर्भवती महिलाओं व मरीजों को राहत मिलने लग गई है गुरुवार को चंपावत जिला चिकित्सालय से आए रेडियोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप बिष्ट के द्वारा लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट व अस्पताल प्रबंधन के द्वारा खराब बताई गई अल्ट्रासाउंड मशीन से आज 27 अल्ट्रासाउंड किए गए
डॉक्टर बिष्ट ने कहा मशीन बिल्कुल सही तरीके से काम कर रही है मशीन में थोड़ी बहुत दिक्कत है और मशीन अल्ट्रासाउंड करने लायक है और सही डायग्नोज कर रही है डाक्टर बिष्ट ने कहा मशीन को खराब क्यों बताया गया यह तो अस्पताल प्रबंधन ही जाने लेकिन मरीजों को इस तरह से परेशान करना काफी गलत बात है वही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सोनाली मल्होत्रा ने कहा अल्ट्रासाउंड मशीन का प्रोव खराब हुआ है जिस कारण पिक्चर क्वालिटी साफ नहीं आ पा रही है इस मशीन से वह अल्ट्रासाउंड नहीं कर सकती है डॉ सोनाली ने कहा अगर अल्ट्रासाउंड मशीन सही होती तो वे लोहाघाट में अल्ट्रासाउंड करना छोड़ जिला चिकित्सालय चंपावत अल्ट्रासाउंड करने क्यों जाती उनके पास मशीन की टेक्निकल रिपोर्ट भी मौजूद है तथा उनके द्वारा सीएमओ को मशीन के प्रोब के खराब होने की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है
अब यहां पर प्रश्न यह है कि लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट व सीएमएस के द्वारा पिछले 20 दिनों से अल्ट्रासाउंड मशीन को खराब बताकर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड सेवा को बंद कर दिया गया था जिस कारण दूरदराज क्षेत्रों से अल्ट्रासाउंड कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं व मरीजों को चंपावत जिला चिकित्सालय या प्राइवेट अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराने पढ़ रहे थे तथा कई मरीज बिना अल्ट्रासाउंड कराएं वापस घरों को लौट रहे थे लेकिन जिला चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रदीप बिष्ट के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन को अल्ट्रासाउंड करने लायक बताया जा रहा है उनके द्वारा आज 27 अल्ट्रासाउंड भी करे गए अब मशीन खराब है या सही है तथा अल्ट्रासाउंड करने लायक है या नहीं उसकी जांच टेक्निकल टीम ही कर सकती है फिलहाल खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है
वही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने की झूठी सूचना देने व मरीजों को परेशान करने पर लोगों में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश है वही राज्य आंदोलनकारी राजू गरकोटी व सभासद राजकिशोर साह , दीपक साह अस्पताल में आए मरीजों ने इसे अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही बताते हुए मामले की जांच कराने व सीएमएस का ट्रांसफर कराने की मांग करी है वही राज्य आंदोलनकारी राजू गरकोटी व लोगों ने कहा सही मशीन को खराब बताना तथा अल्ट्रासाउंड सेवा को बंद करना तथा मरीजों को परेशान करना स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने व अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पूरी करने तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुचारू कराने की मांग सीएमओ चंपावत से करी गई है
मालूम हो बुधवार को राज्य आंदोलनकारी राज गरकोटी ,सभासद राजकिशोर , दीपक शाह व मरीजों के द्वारा बंद पड़े अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन कर अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक कराने की मांग की गई थी तथा चैनल ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसका असर एक दिन बाद ही देखने को मिल गया है अचानक से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन ने ठीक से काम करना शुरू कर दिया कुल मिलाकर इसे स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही माना जाएगा दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए अब देखना यह है कि कल से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड होते हैं या नहीं क्योंकि लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट इस मशीन को खराब बता चुकी है