उत्तराखंडआस्था

लोहाघाट:रेगरू दशहरा महोत्सव में शामिल होने के लिए महोत्सव कमेटी ने मुख्यमंत्री को दिया न्योता 

रिर्पोट:जगदीश जोशी/बाराकोट

Kali Kumaun Khabar

रेगरू दशहरा महोत्सव में शामिल होने के लिए महोत्सव कमेटी ने मुख्यमंत्री को दिया न्योता

बाराकोट ब्लॉक के रेगरू क्षेत्र में हर वर्ष लगने वाले दशहरा महोत्सव को लेकर समिति द्वारा जिलाधिकारी चंपावत को महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को ज्ञापन दिया इस बार दशहरा महोत्सव 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा 10 अक्टूबर को मेले का विधिवत्त शुभारंभ किया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालयो की खेलकूद ,सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा समिति द्वारा दशहरा महोत्सव में प्रशासनिक सुविधाओं को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को सहयोग हेतु विभिन्न व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें शांति व्यवस्था हेतु पुलिस जवानों की व्यवस्था , संस्कृती प्रचार प्रसार हेतु संस्कृती विभाग देहरादून एवं सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून द्वारा सांस्कृतिक दलों की उपलब्धता ,जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइन की सुचारू व्यवस्था पर्यटन विभाग से आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर अयोजन एवं लोक निर्माण विभाग से मरोड़ाखान से शिव मंदिर तक सड़क मरम्मत एवं सुधारीकरण की मांग की गई हैं महोत्सव समिति अध्यक्ष दरबान सिंह मेहता ने बताया महोत्सव में शैक्षिक उन्नयन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वच्छता अभियान ,पेड़ लगाओ जंगल बचाओ एवं नशा मुक्ति अभियान आदि का आयोजन किया जाएगा दशहरा महोत्सव में जीआईसी रेगरू ,सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर ,रेगरू यूनिवर्सल जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के विभिन्न शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु शिक्षकों का सहयोग मांगा गया है वही महोत्सव समिति अध्यक्ष दरबान सिंह मेहता के नेतृत्व में सिस्टमंडल ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया है इस दौरान कृष्ण मोहन , दरबान सिंह, वीरेंद्र सिंह मेहता, सुरेश सिंह मेहता आदि लोग मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!