रेगरू दशहरा महोत्सव में शामिल होने के लिए महोत्सव कमेटी ने मुख्यमंत्री को दिया न्योता
बाराकोट ब्लॉक के रेगरू क्षेत्र में हर वर्ष लगने वाले दशहरा महोत्सव को लेकर समिति द्वारा जिलाधिकारी चंपावत को महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को ज्ञापन दिया इस बार दशहरा महोत्सव 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा 10 अक्टूबर को मेले का विधिवत्त शुभारंभ किया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालयो की खेलकूद ,सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा समिति द्वारा दशहरा महोत्सव में प्रशासनिक सुविधाओं को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को सहयोग हेतु विभिन्न व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें शांति व्यवस्था हेतु पुलिस जवानों की व्यवस्था , संस्कृती प्रचार प्रसार हेतु संस्कृती विभाग देहरादून एवं सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून द्वारा सांस्कृतिक दलों की उपलब्धता ,जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइन की सुचारू व्यवस्था पर्यटन विभाग से आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर अयोजन एवं लोक निर्माण विभाग से मरोड़ाखान से शिव मंदिर तक सड़क मरम्मत एवं सुधारीकरण की मांग की गई हैं महोत्सव समिति अध्यक्ष दरबान सिंह मेहता ने बताया महोत्सव में शैक्षिक उन्नयन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वच्छता अभियान ,पेड़ लगाओ जंगल बचाओ एवं नशा मुक्ति अभियान आदि का आयोजन किया जाएगा दशहरा महोत्सव में जीआईसी रेगरू ,सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर ,रेगरू यूनिवर्सल जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के विभिन्न शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु शिक्षकों का सहयोग मांगा गया है वही महोत्सव समिति अध्यक्ष दरबान सिंह मेहता के नेतृत्व में सिस्टमंडल ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया है इस दौरान कृष्ण मोहन , दरबान सिंह, वीरेंद्र सिंह मेहता, सुरेश सिंह मेहता आदि लोग मौजूद रहे