उत्तराखंड

चंपावत:”दिशा” की बैठक राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार अजय टम्टा की अध्यक्षता में हुई संपन्न  सांसद द्वारा की गई केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

“दिशा” की बैठक राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार अजय टम्टा की अध्यक्षता में हुई संपन्न

जनपद चंपावत की वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सांसद (लोकसभा)/राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार अजय टम्टा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित हुई।बैठक में सांसद द्वारा केंद्र पोषित योजनाओं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मिशन इंद्रधनुष, डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वस्थ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरीप्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सीमांत क्षेत्र विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, संसद सदस्य 17 वीं स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मध्यान्ह भोजन अभियान, एकीकृत बाल विकास सेवाएं आईसीडीएस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की संबंधित अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्रीअजय टम्टा ने जिले में मनरेगा अंतर्गत लगभग 40 हजार जॉबकार्ड धारक हैं उन्हें शतप्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री ने जिले में अधिक से अधिक संख्या में बायोगैस सयंत्र स्थापित कराने हेतु तस्तपरता से कार्य करने के निर्देश दिए,इस कार्य में आधुनिक तकनीकी से कराया जाय,ताकि अधिकाधिक परिवारों को लाभ मिले।

जिले में वनाग्नि की रोकथाम के साथ ही जिले में च्यूरा घी के उत्पादन को बढ़ाए जाने हेतु प्रभावी तौर से कार्य करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में वनाग्नि की रोकथाम हेतु स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से पिरूल एकत्रित करने का कार्य कराएं साथ ही जिले में च्यूरा घी उत्पादन को बढ़ाए जाने हेतु ग्रामीण महिला समूहों को इस कार्य में आगे बढ़ाएं उन्हें इस कार्य से जोडें,ताकि उनकी आर्थिकी भी बड़े। केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाए जाने के क्षेत्र में कार्य करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए।

उन्होंने जिले में स्थित ग्रोथ सेंटरों में महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों की उचित मार्केटिंग व पैकेजिंग के निर्देश ग्राम्य विकास विभाग व उद्योग विभाग को दिए।उन्होंने कहा कि यहाँ के उत्पादों को बेहतर मूल्य मिले इस हेतु यहां के उत्पादकों को पैकेजिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाय। उद्योग विभाग को अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाए जाने एवं जिले में मिनी आईटी पार्क विकसित करने के निर्देश दिए,ताकि रिवर्स पलायन हो,युवाओं को यहीं रोजगार मिले।

बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान राज्य मंत्री ने जिले में किसानों की आय दोगुना करने हेतु सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश कृषि विभाग को दिए,उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने के साथ ही जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकशान की रोकथाम हेतु गांवों में मनरेगा व अन्य मदों से घेराबंदी व सोलर फैसिंग करने हेतु बृहद रूप में कार्ययोजना तैयार करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को जिले में मोटे अनाज को बढ़ावा दिए जाने हेतु,मोटे अनाज का एमएसपी दरों में अधिग्रहण किया जाय।

बैठक में पीएमजीएसवाई की समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि जिले में स्वीकृत 155 कार्यों में से 145 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है 2 कार्य प्रगति पर है,पीएमजीएसवाई-3 के अंतर्गत 8 कार्यों की निविदा प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई-4 हेतु सर्वे के आदेश प्राप्त होते ही उसका कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।

बैठक में मंत्री ने कहा कि नई नीति जो पीएमजीएसवाई योजना अंतर्गत आई है उसके अनुसार प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने हेतु प्रस्ताव के साथ ही सुझाव भी उपलब्ध कराएं। टनकपुर-घाट एन एच की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा मार्ग अंतर्गत कराए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने इस मार्ग अंतर्गत संवेदनशील स्थलों में स्थाई उपचार हेतु आईआईटी संस्थानों से वैज्ञानिक विधि से ट्रीटमेंट कार्य कराने के निर्देश विभाग को दिए।

बैठक में अध्यक्ष दिशा ने जिले में एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में प्राथमिकता से शिक्षकों की तैनाती के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।

बैठक में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में लिंगानुपात को बढ़ाए जाने के साथ ही विभाग की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को ससमय देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिले में जितने भी पेंशनर हैं उनकी पेंशन की धनराशि समय से उनके खाते में जमा हो। उन्होंने जिला मुख्यालय में बनने वाले बाबू जगजीवन राम छात्रावास हेतु शीघ्र ही चयनित भूमि का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्रा हेतु अलग से कैम्पस हो ऐसा प्रस्ताव तैयार किया जाय।

बैठक में जलजीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने अवगत कराया कि जिले में पूर्व सर्वे के अनुसार 45 हजार घरों को पेयजल संयोजन से जोड़ना था,वर्तमान तक लगभग 44 हजार घरों तक पेयजल लाईन संयोजित कर दिया है, बैठक में मल्ला बापरु में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र सर्वे कर कार्य करने के निर्देश पेयजल विभाग को दिए। उन्होंने जिले में जितनी भी लिफ्ट योजनाओं में कार्य अवशेष हैं उनमें दिसंबर तक पूर्ण करते हुए लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले में सभी नगरीय क्षेत्रों में सीवरेज प्लान के बारे में तैयार किए जा रहे प्रस्तावों के बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने कहा कि चंपावत नगर को इंदौर शहर जैसा साफ एवं स्वच्छ बनाना है,इस हेतु मिशन मोड में एक मास्टर प्लान तैयार करते हुए कार्य कराया जाय।

बैठक में जिले में 14 तोक जो अभी भी विद्युतीकरण से छूटे हैं उन्हें जोड़े जाने हेतु की गई कार्यवाही पर समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि उक्त संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में जिले में मत्स्य उत्पादन को बढ़ाए जाने एवं ट्राउट मछली के उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश विभाग को दिए।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान शत प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने अवगत कराया कि जिले में वर्तमान तक 140496 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।इससे पूर्व मंत्री द्वारा दिशा की गत बैठक में की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की गई। तथा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री अजय टम्टा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में जो बजट संसद में पारित हुआ है वह महिलाओं,युवाओं, किसानों एवं अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाते हुए जनहित के विकास कार्यों को मूर्त रूप दें ताकि प्रधानमंत्री का 2047 में विकसित भारत का संकल्प पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करें।

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनमें पारदर्शिता गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए है कि वन विभाग में सड़क मार्ग से संबंधित लंबित वन भूमि हस्तांतरण के मामलों का सरलीकरण समाधान करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में

प्रत्येक ग्रामीण तोक को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 100 प्लस सड़क योजना लॉन्च की गई है। इसके तहत उत्तराखंड को भी सौगात मिली है जिसके तहत जनपद की ग्राम पंचायतों को सड़क से जोड़ा जाएगा।

समीक्षा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने पर्यटन, कृषि उद्यान एवं मत्स्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का ग्रुप बनाकर एग्रीकल्चर एवं पर्यटन के क्षेत्र में नई तकनीकी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा अधिकारी जो भी विकास से संबंधित कार्यों की रूपरेखा तैयार करते हैं तो, संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श के उपरांत भौगोलिक स्थिति के अनुसार योजनाओं को बनाए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार हर व्यक्ति को रोजगार, पर्यटन , कृषि , उद्यान,उद्योग व्यवसाय से जुड़ने का काम कर रही है यह तभी संभव है जब प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्व का भली भांति निर्वहन करेगा।

इससे पूर्व बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने उन्हें जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं से अवगत कराया।

बैठक में जिला पंचायत ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, पाटी सुमनलता, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी,भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी,पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एपीडी विम्मी जोशी द्वारा किया गया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!