उत्तराखंड
लोहाघाट:देवदार बनी में अतिक्रमण करने वाला व्यक्ति नहीं निकला लोहाघाट विधायक का आदमी
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट


देवदार बनी में अतिक्रमण करने वाला व्यक्ति नहीं निकला लोहाघाट विधायक का आदमी
2 अप्रैल 24 को एक व्यक्ति के द्वारा लोहाघाट की डाकबंगला रोड की देवदार बनी में अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करवाया गया सूचना पर प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण को ढहा दिया आसपास के लोगों के द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति लोहाघाट विधायक का आदमी है जिस पर पोर्टल में अतिक्रमणकारी लोहाघाट विधायक का खास आदमी खबर प्रसारित की गई लेकिन बाद में जांच पड़ताल की गई तो उक्त व्यक्ति का लोहाघाट विधायक से कोई संबंध नहीं निकला गलतफहमी में खबर चलाने के लिए तथा विधायक लोहाघाट को जो आघात पहुंचा है उसके लिए काली कुमाऊ ख़बर पोर्टल खेद प्रकट करता है