बनबसा क्षेत्र से लापता युवती को पुलिस ने बनारस से सकुशल किया बरामद परिजनों ने चंपावत पुलिस को दिया धन्यवाद
बीते 16 मार्च को चंपावत जिले के नेपाल सीमा से लगे बनबसा क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती अचानक घर से लापता हो गई थी परिजनों के द्वारा युवती की काफी तलाश करी गई पर कुछ पता ना चलने पर परिजनों ने थाना बनबसा में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई एसपी चंपावत के निर्देश पर गुमशुदाओ की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस के द्वारा तत्काल गुमशुदा युवती की तलाश में पुलिस टीमों का गठन कर मुख्य मुख्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरो, मोबाइल सर्विलांस पंपलेटो की मदद से युवती की तलाश शुरू करी गई तथा पड़ोसी जनपदों की पुलिस की भी मदद ली गई चंपावत पुलिस के अथक प्रयासों के बाद गुमशुदा युवती को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया युवती के सकुशल मिलने पर
परिजनों व क्षेत्रीय जनता के द्वारा चंपावत पुलिस का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया गया पुलिस टीम में एएसआई विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल रविंद्र बर्मन, कांस्टेबल ज्योति कन्याल शामिल रहे