

लोहाघाट में जल्द शुरू होगी नए व्यापार संघ गठन की प्रक्रिया जिला महामंत्री ने दिए निर्देश
चंपावत प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री कमलेश राय के द्वारा लोहाघाट में नए व्यापार मंडल गठन को लेकर लोहाघाट व्यापार मंडल महासचिव को पत्र लिखा है पत्र में जिला महामंत्री के द्वारा पत्र के माध्यम से कहा गया है प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड से संबंध रखने वाली प्रदेश की समस्त नगर एवं कस्बा इकाइयों का 3 वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो चुका है जिस पर वर्तमान में चुनाव प्रक्रिया जारी है तथा लोहाघाट नगर व्यापार मंडल की नगर कार्यकारिणी का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है पत्र में जिला महामंत्री ने लोहाघाट नगर व्यापार मंडल के महामंत्री को संबोधित करते हुए कहा है इसलिए नए नगर व्यापार मंडल गठन को लेकर शीघ्र नगर की वर्तमान कार्यकारिणी तथा वरिष्ठ व्यापारियों के साथ बैठक कर नगर व्यापार मंडल गठन की प्रक्रिया पर चर्चा कर कार्यवाही से जिलाध्यक्ष को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं वही महामंत्री के निर्देश पर नए व्यापार संघ के गठन पर जल्द ही लोहाघाट नगर की वर्तमान कार्यकारिणी व व्यापारियों की बैठक आयोजित की जाएगी