लोहाघाट:कीचड़ से ठाटा सड़क बदहाल वाहनों का चलना हुआ मुश्किल 2 घंटे फंसी रही है एंबुलेंस ग्रामीणों ने डामरीकरण की उठाई मांग
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट


कीचड़ से ठाटा सड़क बदहाल वाहनों का चलना हुआ मुश्किल 2 घंटे फंसी रही है एंबुलेंस ग्रामीणों ने डामरीकरण की उठाई मांग
लोहाघाट ब्लॉक की ठाटा गांव को जोड़ने वाली सड़क बरसात के मौसम में कीचड़ भरी सड़क में तब्दील हो चुकी है जिसमें वाहनों का संचालन मुश्किल हो गया है जिसका उदाहरण सोमवार को देखने को मिला जब एक एंबुलेंस सड़क में हो रहे कीचड़ में बुरी तरह फस गई एंबुलेंस मे मौजूद चिकित्सा स्टाफ व वाहन चालक के द्वारा एंबुलेंस को निकालने की काफी कोशिश से की गई लेकिन नाकाम रहे लगभग 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद
ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह एंबुलेंस को पिकअप वाहन के जरिए खींचकर निकाला जा सका ग्रामीणों का कहना है कीचड़ भरी सड़क में वाहनों का संचालन दुर्घटनाओ को दावत दे रहा है जगह-जगह वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं ग्रामीणों ने बताया पूर्व में कई बार सड़क में डामरीकरण की मांग की गई थी लेकिन मांग का कोई संज्ञान नहीं लिया गया
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सड़क में डामरीकरण की मांग की है साथ ही चेतावनी दी गई है अगर सड़क में कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार संबंधित विभाग होगा