उत्तराखंडएजुकेशन

लोहाघाट:राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग हेतु जनपद चंपावत की टीम रवाना।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग हेतु जनपद चंपावत की टीम रवाना।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 हेतु जनपद से चयनित प्रतिभागियों की 40 सदस्य टीम। टीम लीडर जिला विज्ञान सह समन्वयक श्याम दत्त चौबे प्रवक्ता जीआईसी लोहाघाट के नेतृत्व में श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज देहरादून के लिए आज रवाना हो गई है टीम को जीआईसी दिगालीचौड़ के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर सुधाकर जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा टीम को शुभकामनाएं दी। टीम लीडर श्याम दत्त चौबे ने बतायाराज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड देहरादून द्वारा आयोजित विज्ञान महोत्सव में जनपद के प्रतिभागी अलग-अलग विषयों पर अपने मॉडल और प्रदर्शनी व विज्ञान नाटक में अपनी प्रतिभागिता करेंगे। जिसमें खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता। परिवहन एवं संचार ।प्राकृतिक खेती। आपदा प्रबंधन ।गणितीय प्रतिरूपण एवं संघात्मक चिंतन। कचरा प्रबंधन ।संसाधन प्रबंधन। भूतापीय ऊर्जा ।सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि विषयों पर अपना शोध एवं मॉडल व नाटक प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया राज्य स्तर में अब्बल आने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे राज्य विज्ञान महोत्सव की टीम में मार्गदर्शक शिक्षकों में श्रीमती प्रियंवदा चौहान जोशी, पवन कुमार, लोकेश पोखरिया ,जगदीश बोहरा आदि मार्गदर्शक शिक्षक शामिल है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!