मौड़ा में मां भगवती की रथ यात्रा के साथ तीन दिनी दीपावली महोत्सव का हुआ समापन ढोल नगाड़ों के साथ निकला मां भगवती का डोला
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मौड़ा गांव में चल रहे तीन दिनी दीपावली महोत्सव का आज रविवार भैया दूज पर्व पर मां भगवती की रथ यात्रा के साथ समापन किया गया रथ यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए रविवार को गांव के बीड़ी खेत मैदान से रथ यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीआईटीएम लोहाघाट के निदेशक व भाजपा नेता आनंद अधिकारी व विशिष्ट अतिथि दिनेश बिष्ट ने किया तथा देव डांगरो से आशीर्वाद लिया तथा महोत्सव कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए आर्थिक सहयोग दिया उन्होंने कहा यह महोत्सव हमारी विरासत है
जिन्हें सहेज कर रखना हम सभी का कर्तव्य है पूर्व सैनिक केदार सिंह बोहरा व युवा रोशन कुमार के निर्देश में चल रहे दीपावली महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रमों व रात्रि मे जागरण का आयोजन किया गया वही आज दोपहर देव डांगरो ने गद्दी लगाकर अवतरित होकर भक्तों के कष्टों का निवारण किया जिसके बाद मां के डोले को ढोल नगाड़े के साथ सैकड़ो भक्तों ने खड़ी चढ़ाई पर कर मां भगवती के मंदिर पहुंचाया जहां देवी रथ के मंदिर परिक्रमा करने के साथ महोत्सव का समापन किया गया इस दौरान सैकड़ो भक्तों ने मां के जयकारे लगाते हुए मां का आशीर्वाद लिया वही महोत्सव
समिति के केदार सिंह बोरा और रोशन कुमार ने समस्त ग्रामीण व सहयोगियों को धन्यवाद दिया महोत्सव में योगेश, नवीन, शंकर ,अंकित ,देवेंद्र सहित समस्त युवाओं व ग्रामीणों ने सहयोग किया