Dijasterउत्तराखंड

चंपावत:अधीक्षण अभियंता की देखरेख में चल रहा है एनएच को खोलने का कार्य आज भी खुलने की संभावना कम 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

अधीक्षण अभियंता की देखरेख में चल रहा है एनएच को खोलने का कार्य आज भी खुलने की संभावना कम

टनकपुर चंपावत एनएच को स्वाला में बंद हुए आज चौथा दिन है एनएच बंद होने से रास्ते में कई मालवाहक वाहन फंसे हुए चंपावत सहित पिथौरागढ़ जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है एनएच की मशीने लगातार सड़क खोलने का कार्य कर रही है पर सफलता अभी तक हाथ नहीं लग पाई है समस्या कितनी गंभीर है इस बात का पता इसी बात से लगाया जा सकता है एनएच के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता खुद मौके पर मौजूद है उनकी देखरेख में एनएच को खोलने का कार्य किया जा रहा है अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती ने बताया


एनएच खोलने के लिए रात दिन कार्य किया जा रहा है लेकिन पहाड़ी मे बड़ी मात्रा में मलवा अटका हुआ है जो लगातार सड़क में गिर रहा है जिस कारण काम को करने में काफी दिक्कतें आ रहे हैं उन्होंने बताया एनएच के मजदूर जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं ड्रिलिंग कर सड़क में सरिया फंसा कर कंक्रीट की मदद से एनएच को धसने से रोकने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा जनता व व्यापारियों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द एनएच खोलने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा उनकी पहली प्राथमिकता एनएच में फंसे वाहनों को निकालना उसके बाद पहाड़ी में अटके हुए मलबे को हटाकर पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाएगा फिलहाल अधीक्षण अभियंता ने एनएच खोलने की कोई समय सीमा तय नहीं की है वही लगातार चौथे दिन एनएच बंद होने से एनएच के ढाबों में सन्नाटा पसरा रहा तथा वाहनों की गड़गड़ाहट थमी रही

एनएच बंद होने से चंपावत के साथ-साथ पिथौरागढ़ जिले की जनता भी प्रभावित हो चुकी है सबसे ज्यादा आक्रोश व्यापारियो में देखने को मिल रहा है व्यापारियों का कहना है त्योहारी सीजन का समय है पर एनएच बंद होने से उनका माल नहीं आ पा रहा है फिलहाल एनएच के अधिकारी सड़क को खोलने में जुटे हुए देखना यह की सफलता कब हाथ लगती है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!