अधीक्षण अभियंता की देखरेख में चल रहा है एनएच को खोलने का कार्य आज भी खुलने की संभावना कम
टनकपुर चंपावत एनएच को स्वाला में बंद हुए आज चौथा दिन है एनएच बंद होने से रास्ते में कई मालवाहक वाहन फंसे हुए चंपावत सहित पिथौरागढ़ जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है एनएच की मशीने लगातार सड़क खोलने का कार्य कर रही है पर सफलता अभी तक हाथ नहीं लग पाई है समस्या कितनी गंभीर है इस बात का पता इसी बात से लगाया जा सकता है एनएच के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता खुद मौके पर मौजूद है उनकी देखरेख में एनएच को खोलने का कार्य किया जा रहा है अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती ने बताया
एनएच बंद होने से चंपावत के साथ-साथ पिथौरागढ़ जिले की जनता भी प्रभावित हो चुकी है सबसे ज्यादा आक्रोश व्यापारियो में देखने को मिल रहा है व्यापारियों का कहना है त्योहारी सीजन का समय है पर एनएच बंद होने से उनका माल नहीं आ पा रहा है फिलहाल एनएच के अधिकारी सड़क को खोलने में जुटे हुए देखना यह की सफलता कब हाथ लगती है