उत्तराखंडपुलिस

चंपावत:राजमार्ग जाम कर हुड़दंग मचा रहे रहे युवाओं को पुलिस ने खिलाई थाने की हवा 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

राजमार्ग जाम कर हुड़दंग मचा रहे रहे युवाओं को पुलिस ने खिलाई थाने की हवा

बुघवार की रात चंपावत के कर्नाटक अस्पताल के पास, कार व बाइक चालकों द्वारा मुख्य मार्ग में अपने वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर हल्ला गुल्ला कर आपस में लड़ाई झगड़ा किया जा रहा था। जिसपर रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक ललित पांडेय द्वारा तीनो को काफी समझाने का प्रयास किया गया पर वे नहीं माने जिसपर एसआई ललित पांडे ने कार चालक और उसके साथी एवं मोटरसाइकिल चालक  को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया मेडिकल रिपोर्ट में तीनों व्यक्तियों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को धारा03/181,39/92,185,207 एमबी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया। कार में बैठे तीसरे व्यक्ति को धारा 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना इनके परिजनों को दी जा रही है। तीनो अभियुक्त त्रिलोक चंद्र पुत्र मानसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मल्ली मादली चम्पावत,किशोर कुमार गणेश राम उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी चौड़ा राजपुरा चम्पावत ,प्रवीण कुमार पुत्र शंकर राम उम्र 28 वर्ष निवासी चौड़ा राजपुरा के निवासी हैं पुलिस ने वेगनआर -UK03A-1960 तथा बाइक -UK03A-0406 को सीज कर दिया है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!