शारदा बैराज से पानी छोड़े जाने से यूपी के कई जिलों में बड़ा बाढ़ का खतरा शारदा से 2लाख 33हजार 40 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
चंपावत जनपद में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनपद की प्रमुख शारदा नदी उफान पर आ गई है। जनपद के सीमांत तराई क्षेत्र टनकपुर व बनबसा में शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। जिस कारण पुलिस ने बनबसा में स्थित भारत नेपाल को जोड़ने वाले शारदा बैराज अंतरराष्ट्रीय पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया है। स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है तथा नदी के जलस्तर पर नज़रें बनाए हुए। वहीं पुलिस के द्वारा लोगों से भारी बारिश में बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। बनबसा बैराज से वर्तमान में लगभग 2 लाख 38 हजार 40 क्यूसेक पानी उत्तर प्रदेश की ओर छोड़ा जा चुका है। जो कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर एवं गोंडा बहराइच जनपद की तरफ तेजी से बढ़ रहा है और वहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर सकता है।
जिसको ध्यान में रखते हुए शारदा बैराज प्रशासन के द्वारा प्रभावित होने वाले जनपदों के प्रशासन को सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे आबादी वाले क्षेत्रों को खाली कराए जाने एवं वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु मुनादी कराई जा रही है।