उत्तराखंड

लोहाघाट की रोडवेज वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी जुगाड़ कर चलाया जा रहा है बसो को यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ स्पेयर पार्ट्स में गुणवत्ता की कमी

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट की रोडवेज वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी जुगाड़ कर चलाया जा रहा है बसो को यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ स्पेयर पार्ट्स में गुणवत्ता की कमी

उत्तराखंड परिवहन निगम बदहाली के दौर से गुजर रहा है जिसका जीता जाता उदाहरण परिवहन निगम का सबसे पुराने डीपो में एक लोहाघाट है परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो की वर्कशाप में कई बसें स्पेयर पार्ट्स की कमी की चलती खड़ी है जिन्हें जुगाड़ कर चलाया जा रहा है स्पेयर पार्ट्स न मिलने के कारण परिवहन निगम के मैकेनिको के द्वारा किसी तरह जुगाड़ कर बसों को सड़कों में चलने लायक बनाया जा रहा है जो कि यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है वही वर्कशॉप के फोरमेन प्रकाश बोठियाल ने बताया

बसो के उचित रखरखाव वह खराब बसों को ठीक करने के लिए निगम के द्वारा स्पेयर पार्टस काफी कम संख्या में दिए जा रहे हैं जो पार्ट्स दिए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता काफी निम्न स्तर की रहती है जो की बदलने के कुछ दिनों बाद ही खराब हो जाते हैं बोठियाल ने बताया निगम से 10 स्पेयर पार्ट्स की मांग करी जाती है तो सिर्फ दो स्पेयर पार्ट्स ही दिए जाते हैं जिस कारण बसों का रखरखाव करना काफी मुश्किल हो रहा है जैसे-तैसे जुगाड़ कर बसों को सड़कों में चलाया जा रहा है तथा कई बसें स्पेयर पार्ट्स न मिलने से वर्कशॉप में खड़ी रहती हैं जिस कारण निगम की आय भी प्रभावित हो रही है बोठियाल ने कहा परिवहन निगम जो भी बसों के स्पेयर पार्ट्स भेजें उच्च गुणवत्ता के भेजें जो कि कम से कम 3 महीना तो चल सके वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व लोगों ने कहा परिवहन निगम के द्वारा बसों की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स ना देना काफी गंभीर मामला है परिवहन निगम की बसों को किसी तरह जुगाड़ कर सड़कों में चलाया जा रहा है जो कभी भी खराब होकर रास्ते में खड़ी हो जाती हैं जिनमे कभी भी दुर्घटना हो सकती है खासकर पर्वतीय क्षेत्र में उन्होंने कहा परिवहन निगम अपनी इस कार्य प्रणाली से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है

उन्होंने कहा कमीशन के चक्कर में परिवहन निगम घटिया गुणवत्ता के पार्ट्स परिवहन निगम की वर्कशाप को उपलब्ध करा रहा है जो की काफी गंभीर मामला है लोगों ने सरकार से परिवहन निगम को भरपूर मात्रा में उच्च गुणवत्ता के स्पेयर पार्ट्स देने व पार्ट्स की गुणवत्ता की जांच की मांग करी है ताकि यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ ना हो सके


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!