बाजारों में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के आतिशबाजी बेचने पर पटाखा व्यापारियों में आक्रोश पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की उठाई मांग
लोहाघाट में प्रशासन के द्वारा दीपावली पर्व पर आतिशबाजी बेचने के लिए पटाखा व्यापारियों को लाइसेंस देने के साथ-साथ नगर के जवाहर पार्क में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आतिशबाजी बेचने के लिए पटाखा बाजार लगाया गया है वहीं सोमवार को पटाखा व्यापारियों ने नगर के कुछ व्यापारियों पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चोरी छुपे अपनी दुकानों व घरों से आतिशबाजी बेचने के आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है
तथा पुलिस व प्रशासन से ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए लोहाघाट थानाध्यक्ष को ज्ञापन दिया पटाखा व्यापारियों ने कहा प्रशासन ने उन्हें आतिशबाजी बेचने के लिए लाइसेंस जारी किया है तथा चिन्हित जगह दी है पर उसके बावजूद नगर के कुछ व्यापारी अवैध रूप से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बेच रहे हैं जिस कारण उन लोगों को काफी नुकसान हो रहा प्रशासन ऐसे व्यापारी पर कार्रवाई करें ज्ञापन देने में
विशाल सिंह फर्त्याल ,अभिषेक ढेक ,साहिल अधिकारी, हिमांशु जोशी ,सुमित गरकोटी ,सूरज मुरारी ,निशांत सार्की ,राहुल जोशी, तुषार गोरखा ,शिवम पांडे, सोयम गोरखा ,प्रकाश पंत, रमन थापा, नवीन पांडे, ललित मेहरा, ललित जोशी, बृजेश ढेक,मुकेश सिंह, राहुल ,संदीप वाल्मीकि आदि पटाखा व्यापारी मौजूद रहे