आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:सीमा छेत्रीय दीप महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम देर रात तक झूमे दर्शक जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

सीमा छेत्रीय दीप महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम देर रात तक झूमे दर्शक जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

लोहाघाट ब्लाक के सीमांत खालगड़ा में महोत्सव कमेटी अध्यक्ष सरिता अधिकारी के दिशा निर्देश में चल रहे तीन दिवसी सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ढेक ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा दूरस्थ क्षेत्र में कम संसाधन के बावजूद सुंदर आयोजन के लिए कमेटी की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया

वहीं लोक कला दर्पण लोहाघाट के कलाकारों ने दल नायक भैरव दत्त राय के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी दर्शक ओ बाना रंगीली, हिट साली बसंती हिट म्यारा दगड़ हाटे को बाजार गीतों में झूमने को मजबूर हुए देर रात तक दर्शकों ने रंगारंग कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया

वही महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसओ पंचेश्वर हेमंत सिंह के दिशा निर्देश को एसआई पिंकी धामी के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा वही महोत्सव कमेटी अध्यक्ष सरिता अधिकारी ने बताया तीन दिन महोत्सव में बच्चों की कई सांस्कृतिक ,शैक्षिक व खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने समस्त छेत्रीय जनता से महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आकर

महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है वही महोत्सव के अंतिम दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा महोत्सव का संचालन दीपक जोशी, और संजय पांडे का रहा महोत्सव में मोहित पांडेय, हयात सिंह बोरा, प्रकाश अधिकारी ,नरेंद्र अधिकारी, मदन अधिकारी, दिवान अधिकारी ,

,मदन कलौनी, माधो सिंह अधिकारी ,कुंवर प्रथोली, चांद बोरा, डुंगर प्रथोली, एलडी भट्ट , शिवराज सिंह, लक्की , अंकित अधिकारी, कुंदन पाटनी, युगल धौनी, शंकर पाण्डेय शाहिद क्षेत्र के युवाओं के द्वारा सहयोग किया जा रहा है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!