लोहाघाट:गोरखा नगर मे मां दुर्गा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम देर रात तक थिरके दर्शक
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
गोरखा नगर मे मां दुर्गा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम देर रात तक थिरके दर्शक
लोहाघाट के गोरखा नगर में चल रहे दस दिवसीय माँ दुर्गा महोत्सव मैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है देर रात तक दर्शन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए संस्कृति व सूचना विभाग चम्पावत से दलनायक भैरव दत्त राय के नेतृत्व में लोक कला दर्पण लोहाघाट की टीम ने देर रात तक अपने कार्यक्रमो व लोक गीतो से समा बाँध दिया देर रात तक दर्शक लोक गायक प्रदीप कुमार ,गायिका मन्जू एव गायक सूरज के गीतों पर झुमते रहे सांस्कृतिक दल ने जै हो तेरी भगवती मय्या ,
हीरा समदिनी नाची दे, पंजाबी गिद्दा आदि आर्कषक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वही प्रदीप कुमार ने का छ तेरो जलेबी को डाब, हिट मधुली मेरो दगड़, गायिका मंजू ने घास काटूलो इजू ,गायक सूरज ने लोंड मोहना आदि गीत सुनाकर दर्शको की खुब वाह वाही लूटी इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधी चाँद सिंह बोहरा ,युवा समाज सेवी सूरज ढेक ,लोकेश पाण्डेय, करन सिंह ,समाज सेवी राजू पुनेठा ,रेखा पुनेठा, पूर्व सभासद बीना कन्नोजिया ने किया
सभी ने महोत्सव समिति के आयोजन की सराहना की कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा ने सभी का स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राजू सार्की व संचालन सचिव पवन बहादुर ने किया इस मौके पर शिवम सार्की ,शरद गोरखा ,सुमित गोरखा, हरीश सार्की ,संजय थापा ,रवि गोरखा ,अजय गोरखा विपिन गोरखा, रजत सार्की ,रोहन ,शनि हमाल ,रोबिन गोरखा ,अन्नू गोरखा ,रामी राम,सचिन गोरखा ,भान गोरखा आदि लोग सहयोग कर रहे है पूर्व में हुई फैन्सी ड्रेस में क्रमश वैष्णवी ,श्रीनिका,शिवा पहले दूसरे तीसरे स्थान में रही बेबी सो मे शीनू, शिवांशी, वंश अव्वल रहे सभी को अष्टम नवरात्र पर होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा