पम्दा में पेयजल के लिए मचा हाहाकार ग्रामीणों का जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप
विकासखंड बाराकोट की ग्राम सभा पम्दा में पिछले दो महीने से जल संस्थान की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीण पानी की कमी से जूझ रहे हैं जिससे ग्रामीणों में जल संस्थान के प्रति आक्रोश व्याप्त है तथा ग्रामीण अब जल संस्थान के विरुद्ध आंदोलन का मन बना रहे हैं विदित हो कि विगत 12 सितंबर को आई बारिश के कारण पम्दा – सलना पेयजल योजना जगह-जगह क्षतिग्रस्त ग्रस्त होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी
बड़ी मशक्कत के बाद एक महीने में पानी की लाइन जुड़ तो गई परंतु जगह-जगह लीकेज और अच्छी तरह से मरम्मत न होने के कारण टैंक में पानी काफी कम आ रहा है जिस कारण गांव में एक हफ्ते में एक दिन पानी मिल पा रहा है जिससे ग्रामीण और ग्रामीण के मवेशीयों को पानी की गंभीर समस्या जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया जल संस्थान के जे ई तथा अन्य उच्च अधिकारियों को कई बार अपनी समस्या से अवगत कराने के बाद भी गांव में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है
जो विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है।ग्रामीणों ने जल संस्थान को चेतावनी देते हुए कहा है कि शीघ्र ही पानी की लाइन दुरुस्त न होने पर तथा पानी की व्यवस्था में सुधार ना होने पर समस्त ग्रामीण जल संस्थान के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे साथ ही जल संस्थान द्वारा बिना पानी दिए हुए बिल की उगाही करने पर भी आक्रोश व्यक्त किया ग्रामीणों में ललित जोशी, प्रेम बल्लभ जोशी, पुष्कर जोशी ,
सत्यप्रकाश जोशी ,जगदीश जोशी, गणेश दत्त जोशी, चरण दत्त जोशी, नवीन चंद्र जोशी ,ललित मोहन जोशी,सचिन जोशी, रजनीश जोशी ,विद्यासागर जोशी, राहुल जोशी, बसंत बल्लभ जोशी आदि शामिल रहे