देवखुरा मैक्स दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेटी की जांच डीएम आदेश के जारी एसडीएम लोहाघाट होंगी अधिकारी दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई थी मौत
02 नवंबर 2024 को लगभग मध्याह्न 12:00 बजे तहसील लोहाघाट अंतर्गत लोहाघाट- पाटी मोटर मार्ग में बिशुंग भगवती मंदिर देवखुरा के निकट एक मैक्स वाहन यू0के0 03 टी0ए0-0150 के सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त होने तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 01 यात्री की मृत्यु एवं 11 यात्रियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त दुर्घटना के सही तथ्यों की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट लोहाघाट को जांच अधिकारी नामित किया गया हैं। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में जांच प्रारंभ की जा रही है। उक्त संबंध में कोई व्यक्ति, विभाग अपने साक्ष्य, बयान, अ भिलेख देना चाहते हो तो
वह 25 नवंबर 2024 तक प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में उक्त दुर्घटना के संबंध में जो भी सूचना लिखित या मौखिक रूप से देना चाहते हों वें उप जिलाधिकारी कार्यालय लोहाघाट में उपस्थित होकर दे सकते है।