जल निगम द्वारा कार्य पूर्ण करने का बोर्ड लगाने के बावजूद दिगाली चौड़ के ग्रामीण प्यासे 21 अक्टूबर तक पेयजल न मिलने पर आमरण अनशन की दी चेतावनी एसडीएम लोहाघाट को दिया ज्ञापन
जल निगम चंपावत के द्वारा लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र दिगालीचौड़ में जल जीवन मिशन के तहत दिगालीचोड़ पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण ग्रामीणों के द्वारा कई पापड़ बेलने व संघर्ष के बावजूद पूर्ण करवाया गया योजना मे कार्य पूर्ण होने का बोर्ड जल निगम के द्वारा लगा दिया गया है कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगने के बावजूद ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है
सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने हरेश्वर संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर बोहरा के नेतृत्व में एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के पास पहुंचे तथा अपनी समस्या को एसडीएम के सामने रखा तथा पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की ग्रामीणों ने जल निगम पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर बोहरा व ग्रामीणों ने बताया कई संघर्षों व एसडीएम लोहाघाट के द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद जल निगम ने किसी तरह कार्य पूर्ण किया
तथा योजना में कार्य पूर्ण होने का बोर्ड भी लगा दिया गया पर इसके बावजूद ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जो कि जल निगम की सरासर लापरवाही है ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर 21 अक्टूबर तक ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया तो क्षेत्र के समस्त ग्रामीण एसडीएम कार्यालय लोहाघाट में पेयजल निगम के खिलाफ आमरण व क्रमिक अनशन में बैठ जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पेयजल निगम चंपावत की होगी ग्रामीणों के द्वारा मामले को लेकर पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को भी ज्ञापन दिया गया है वहीं एसडीएम
लोहाघाट रिंकु बिष्ट के द्वारा ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है इस दौरान लोहाघाट तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी भी मौजूद रहे ज्ञापन देने में फतेह सिंह , उमेद सिंह, किशन सिंह, रमेश अधिकारी, दलीप सिंह आदि मौजूद रहे