उत्तराखंड के तीन जांबाज हुए सम्मानित
उत्तराखंड के तीन जाँबाजो को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मान समारोह में उनकी बीरता व देश भक्ति के लिए सम्मानित किया पैरा कमांडो मेजर दिग्विजय सिंह रावत कीर्ति चक्र से हुए सम्मानित । ग्रेनेडियर्स 55वीं बटालियन के मेजर सचिन नेगी और आर्म्ड कोर,
44वीं बटालियन के मेजर रविंदर सिंह रावत शौर्य चक्र से हुए सम्मानित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीनों जांबाजों को दी बधाई ।