आस्थाउत्तराखंड

चंपावत:लधौनधुरा प्रवेश द्वार पर किया तीन दिवसीय भण्डारा

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

*लधौनधुरा प्रवेश द्वार पर किया तीन दिवसीय भण्डारा

लधौनधूरा शिव मंदिर के प्रवेश द्वार बिरगुल में बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की खूब चहल-पहल रही। मंदिर के प्रवेश द्वार में गोली एवं बिरगुल के युवाओं ने शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। भोलेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है।लधियाघाटी और क्वैरालाघाटी क्षेत्र के प्राचीन लधौनधुरा महादेव मंदिर है जहां शिवभक्तों की सारी मुरादें पूरी होती है प्रवेश द्वार बिरगुल मे स्टाल लगाकर लधौनधुरा शिव मंदिर आने जाने वालों के लिए तीन दिवसीय भण्डारे का आयोजन किया गया है।रविवार की रात शिव सांस्कृतिक युवा मंच लधौनधुरा शिवालय में पूजा-अर्चना की जाएगी। घने जंगलों के बीच स्थित पौराणिक शिव मंदिर लधौनधुरा मे विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी और भजन कीर्तन आयोजित भी आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्र में इस बार दो दिन बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला है कुछ लोगों ने रविवार को व्रत रखकर चतुर्दशी पर्व को मनाया तो कुछ लोग सोमवार को व्रत रख भगवान भोलेबाबा की स्तुति करेंगे।तीन दिवसीय भण्डारे मे गोली, बिरगुल, खरहीं आदि क्षेत्रों के युवाओं द्वारा किया जा रहा है. साथ ही भाजपा नेता प्रकाश बोहरा ने बताया कि कुछ समय पहले पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल द्वारा लधौनधुरा शिव मंदिर प्रवेश द्वार पर टीन सैट निर्माण करवाने पर प्रकाश बोहरा द्वारा पूर्व विधायक का आभार प्रकट किया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!