कुलशरीफ के साथ तीन दिवसीय उर्स मेले का हुआ भव्य समापन
लोहाघाट में कालू सैयद बाबा की मजार में लगे तीन दिवसीय उर्स मेंले का रविवार को समापन हो गया है कुल शरीफ के मौके पर दूर-दूर क्षेत्र से आए सैकड़ो जायरीन मौजूद रहे जायरीनों के द्वारा बाबा की मजार पर चादरे चढ़ाई गई तथा दुवाए मांगी गई वहीं कब्बालो की टीम के द्वारा बाबा की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए गएवही मजार के सज्जादा नसीन बाबा हसमत ने उर्स मेले के समापन पर उर्स मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, नगरवासियों व दूर-दूर क्षेत्र से आए जायरीनो को धन्यवाद दिया बाबा हसमत ने कहा अगले वर्ष उर्स मेले को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगासमापन अवसर पर मौलाना जिया उल मुस्तफा, जावेद यार खान, नाजिश हुसैन ,नजर अहमद, अनीशा बेगम, जोली ,जाहिद ,जावेद, ताहिर सहित कई लोग मौजूद रहे