आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:कुलशरीफ के साथ तीन दिवसीय उर्स मेले का हुआ भव्य समापन

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

कुलशरीफ के साथ तीन दिवसीय उर्स मेले का हुआ भव्य समापन

लोहाघाट में कालू सैयद बाबा की मजार में लगे तीन दिवसीय उर्स मेंले का रविवार को समापन हो गया है कुल शरीफ के मौके पर दूर-दूर क्षेत्र से आए सैकड़ो जायरीन मौजूद रहे जायरीनों के द्वारा बाबा की मजार पर चादरे चढ़ाई गई तथा दुवाए मांगी गई वहीं कब्बालो की टीम के द्वारा बाबा की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए गए
वही मजार के सज्जादा नसीन बाबा हसमत ने उर्स मेले के समापन पर उर्स मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, नगरवासियों व दूर-दूर क्षेत्र से आए जायरीनो को धन्यवाद दिया बाबा हसमत ने कहा अगले वर्ष उर्स मेले को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा
समापन अवसर पर मौलाना जिया उल मुस्तफा, जावेद यार खान, नाजिश हुसैन ,नजर अहमद, अनीशा बेगम, जोली ,जाहिद ,जावेद, ताहिर सहित कई लोग मौजूद रहे

Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button