उत्तराखंडविधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड

चंपावत:पराविधिक कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

पैराविधिक कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

चंपावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विगत तीन दिनों से चल रही पराविधिक कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आज बुधवार को समापन हो गया।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जिला न्यायालय परिषर में चल रही कार्यशाला में जिले भर से आये दर्जनों पीएलवी को प्रशिक्षण दिया गया।समापन के अवसर प्राधिकरण सचिव भावदीप रावते ने बताया कि समाज में पीड़ित और वंचित लोगों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे पीएलवीओं को कानून के विविध पहलुओं से रूबरू करा कर उनकी जानकारी को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजिन किया गया ताकि पराविधिक कार्यकर्ता समाज के बीच जाकर और सशक्त रूप से कार्य कर सकें उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को विधिक जागरूकता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर माइग्रेशन एंड एसाइलम प्रोजेक्ट की ओर से आए प्रशिक्षक शोएब खान एवं पूजा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें पीएलवी कानून और इसके प्रावधान ,संविधान और मौलिक अधिकार ,नागरिकों के कर्तव्य और अधिकार ,लोक अदालतें और उनकी भूमिका , विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 इसके अलावा पीएलवी कानून की प्रत्येक सहायता की जानकारी दी गई, जिसमें निशुल्क विधिक सहायता,विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका,लोक अदालतों की प्रक्रिया,संविधान और उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रशिक्षण आर्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस अवसर पर जनपद के समस्त पराविधिक कार्यकर्ताओं के साथ सीएलडीसी विजय राय, वरिष्ठ सहायक समीर कुमार चौधरी,दिनेश भट्ट,,सुनील माहरा,जितेंद्र अधिकारी आदि मौजूद थे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!