उत्तराखंडदुर्घटना

लोहाघाट के देवरारी बैंड में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट में टेक्टर ट्राली पलटने से तीन घायल

लोहाघाट चम्पावत एनएच में देवराड़ी बैंड के पास टेक्टर ट्रोली पलटने से तीन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर कर दिया गया। रविवार करीब साढे तीन बजे डामरीकरण के कार्य को पूरा कर मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर लोहाघाट से जिला मुख्यालय चम्पावत की ओर जा रहे थे। अचानक देवराड़ी बैंड के पास सामने से आई कार को बचाने के प्रयास में टेक्टर की ट्राली सड़क पर पलट गई।

जिसमें मजदूर रोहित पुत्र राकेश निवासी मुसैल सहारनपुर, अर्जुन पुत्र तेरला राम निवासी मुसैल सहारनपुर और इमरान पुत्र सत्तार निवासी चौसाना सहारनपुर गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि ट्राली में बैठा चौथा मजदूर संदीप मामूली रुप से चोटिल हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंचे 112 कर्मियों की मदद से सभी सभी घायलों को उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया।

घायलों का उपचार कर रही डॉ. प्रिया नगरकोटी ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। सभी के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोट आई हैं। जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सभी मजदूर ट्रैक्टर को चंपावत में रखकर अपने गांव जाने वाले थे तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button