घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत
टिहरी के घनसाली क्षेत्र में आपदा का कहर जारी है। नैलचामी क्षेत्र के जखनयाली गांव में बादल फटने से तबाही मची है। जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों के मलबे में दबने से मौत हो गई। बारिश और रात का अंधेरा होने से नुकसान का पता नहीं चल पा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बुधवार रात को नैलचामी क्षेत्र के जखनयाली में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। यहां सरोली तोक में भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) और पुत्र विपिन (28) मलबे में दब गए। बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस ने दो शवों को मलबे से बाहर निकाल दिया है। जबकि विपिन उम्र लगभग 30 वर्ष जिसे सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के कारण रात 2 बजे पिलखी से एम्स ले जाया जा रहा था। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को डीएच बौराड़ी में लाया गया है।