उत्तराखंड

लोहाघाट:राय नगर चोड़ी में ततैयो के हमले से तीन महिला गंभीर रूप से घायल एक हायर सेंटर रैफर /साथी महिलाओं ने हिम्मत दिखाकर बचाई जान /प्रशासन से ततैयो के आतंक से निजात दिलाने की उठी मांग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

साथी महिलाओं ने हिम्मत दिखाकर बचाई जान प्रशासन से ततैयो के आतंक से निजात दिलाने की उठी मांग

लोहाघाट के रायनगर चौड़ी में बुधवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास खेतों में कार्य कर रही महिलाओं में अचानक ततैयो के झुंड ने हमला कर दिया ततैयो के हमले में गीता राय( 45) कमला राय (45) विनीता राय (42) गंभीर रूप से घायल हो गई गांव की महिला हेमा राय ने बताया तीनों महिलाओं की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह गांव की महिलाओं के साथ खेतों की ओर भागी जहा ततैयो के झुंड तीनों पर चिपटे चिपट हुए थे किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए तीनों महिलाओं के ऊपर कंबल आदि डालकर किसी तरह उनकी जान बचाई गई जिसके बाद तीनों घायल महिलाओं को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया


जहां डॉक्टर दीक्षा के द्वारा तीनों महिलाओं का उपचार किया गया डॉक्टर दीक्षा ने बताया तीनों महिलाओं का उपचार किया गया है लेकिन कमला की हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है तथा दोनों महिलाओं का उपचार जारी है वही गांव के महेश राय, हेमा राय,भैरव राय ,पूजा राय, ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, प्रकाश राय आदि ने वन विभाग से जल्द से जल्द ततैयो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया गांव में ततैयो ने कई छत्ते बनाए हुए हैं

जो कभी भी जानलेवा घटना को अंजाम दे सकते हैं अब ततैयो के डर से महिलाएं खेतों में काम करने से डर रही है मालूम हो कई जगह ततैयो के हमले से लोगों की जाने जा चुके हैं प्रशासन व वन विभाग ने संज्ञान लेना चाहिए


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!