उत्तराखंड

चंपावत जिले में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने के लिए लोहाघाट में शिक्षकों व कर्मचारियों ने बैठक का किया आयोजन 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय में निकलेगा संवैधानिक मार्च 2,000 से अधिक शिक्षक व कर्मचारी होंगे शामिल

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

 

चंपावत जिले में पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय में होने वाले संवैधानिक मार्च को सफल बनाने के लिए चर्चा की।

रविवार को शिक्षक भवन लोहाघाट में एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता की अध्यक्षता और मीडिया प्रभारी शंकर अधिकारी के संचालन मे बैठक हुई। बैठक में शिक्षक कर्मचारियों और अधिकारियों ने कहा कि एनएमओपीएस के बैनर तले 16 अप्रैल को हर जिले में संवैधानिक मार्च होगा। जिसमें यह प्रथम चरण होगा। बैठक में ब्लॉक पदाधिकारियों ने अवगत कराया की मार्च में करीब दो हजार की संख्या में कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे चंपावत गोरलचौड़ मैदान से संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा। जो जीआईसी चौक होते हुए रोडवेज स्टेशन तक जाएगा। जहां डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा

वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोरा ने जिले के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से संवैधानिक मार्च में शामिल होकर सफल बनाने की अपील करी वही सभी कर्मचारियों व शिक्षकों ने एक स्वर में कहा इस बार सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस मौके पर जनपदीय महामंत्री प्रकाश सिंह तड़ागी, राशिस. अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, जीवन ओली, शंकर सिंह अधिकारी, रमेश कालाकोटी, किशोर पंगरिया, नरेश जोशी, मदन मोहन बिष्ट, संजय कुमार, रमेश चंद्र थ्वाल, राजेंद्र सामंत, कविंद्र तड़ागी, दीप चंद्र शर्मा, कुंवर प्रथोली, प्रकाश जोशी, अर्जुन छतोला, राजू शंकर जोशी, कैलाश फर्त्याल, ललित मोहन पांडेय आदि मौजूद रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button