पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम धामी की लोहाघाट को बड़ी सौगात एक करोड़ 40 लाख की लागत से एबटमाउंट सड़क का होगा सुधारीकरण पर्यटन को लगेंगे पंख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा चंपावत जिले को पर्यटन का हब बनाने के लिए कई शानदार प्रयास किया जा रहे हैं मुख्यमंत्री धामी का सपना है आदर्श चंपावत जिला पर्यटन के क्षेत्र में देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध हो और सीएम धामी अपने सपने को पूरा करने में काफी हद तक सफल भी हुए हैं इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात देते हुए लोहाघाट के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल एबट माउंट को जोड़ने वाली सड़क के सुधारीकरण के लिए एक करोड़ 40 लाख 7 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी है
एबट माउंट में पहले ही हेलीपैड का शानदार तोहफा सीएम धामी दे चुके हैं वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने कहा मुख्यमंत्री धामी जो घोषणा करते हैं उसे वह पूरा करते हैं पाठक ने कहा एबट माउंट पर्यटन के नक्शे में एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बनने जा रहा है सड़क सुधारीकरण के बाद काफी ज्यादा तादाद में यहां देश-विदेश के पर्यटक पहुंचेंगे उन्होंने कहा एबट माउंट में हेलीपैड निर्माण पूरा हो चुका है कुमार मंडल विकास निगम की हट में रहना पर्यटक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री धामी के द्वारा
पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, एंग्लिंग व साहसिक खेलों को आगे बढ़ाए जाने के कई प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक लोहाघाट और चंपावत में आए जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल सके और चंपावत जिले की देश ही नहीं विदेशों में भी पहचान बने पाठक ने लोहाघाट क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है