लोहाघाट में कड़ी मस्कत के बाद खड़ा किया गया 25 फुट का रावण का विशाल पुतला आज रावण वध के साथ होगा दहन पेंटर विनोद की कलाकारी की लोगों ने की सराहना


पेंटर विनोद की कला की लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है वही आज रावण के इस विशालकाय पुतले को कई लोगों के द्वारा कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रामलीला मैदान में खड़ा किया गया कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया आज रावण वध के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाएगा मेहता ने समस्त सहयोगियों व जनता को धन्यवाद दिया वही रावण के विशालकाय पुतले को देखने बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंचे लोगो ने रावण के पुतले के साथ जमकर सेल्फिया ली
सहयोग करने में कीर्ति बगोली, दीपक सुतेरी ,कैलाश बगोली ,संदीप वाल्मीकि, पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,संजय फर्त्याल, एडवोकेट विजय राय, ईश्वरी लाल शाह,नजर अहमद, जीवन गहतोरी ,राजू गढ़कोटी ,अर्जुन ढेक, रोहन राजपूत सहित कई युवाओं के द्वारा सहयोग किया गया

