आक्रोशउत्तराखंड

लोहाघाट:एनएच की बदहाली को लेकर व्यापार संघ ने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजा ज्ञापन एनएच की कार्यप्रणाली पर व्यापारियों में भारी आक्रोश क्षेत्र में जरूरी वस्तुओं की हुई किल्लत

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

एनएच की बदहाली को लेकर व्यापार संघ ने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजा ज्ञापन एनएच की कार्यप्रणाली पर व्यापारियों में भारी आक्रोश क्षेत्र में जरूरी वस्तुओं की हुई किल्लत

टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच स्वाला में बड़े वाहनों के लिए लगातार बंद चल रहा है जिस कारण लोहाघाट नगर के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो चुका है तथा लोहाघाट नगर व दूर-दराज के क्षेत्रो में जरूरी वस्तुओं की किल्लत होने लगी है एनएच के अधिकारियों की कार्य प्रणाली व मनमानी से लोहाघाट नगर के व्यापारियो में भारी आक्रोश फैल गया है सोमवार को लोहाघाट व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया के निर्देश पर व्यापारी नेताओं ने एसडीएम लोहाघाट के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सड़क की दशा सुधारने व एनएच के लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा ज्ञापन में व्यापार संघ पदाधिकारी ने कहा एनएच के अधिकारियो व सड़क निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही से बरसात में सड़क स्वाला में अधिकतर एनएच बंद रहता है यात्रा के दौरान कभी भी यात्रियों के साथ जानलेवा हादसा हो सकता है क्षेत्र में जरूरी वस्तुएं न पहुंचने से जनता वह व्यापारी परेशान रहते है तथा जिस स्थान में पहाड़ियों को ट्रीटमेंट की जरूरत थी एनएच के अधिकारियो के द्वारा वहा ट्रीटमेंट नहीं किया गया तथा बजट को अन्यत्र जगह खपाया जा रहा है तथा एनएच निर्माण के दौरान मलबे को डंपिंग जोन में न डालकर जंगलों मे डालकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया गया है व्यापार संघ पदाधिकारियो ने केंद्रीय मंत्री से मांग करते हुए कहा कहा अमोड़ी व स्वाला के बीच बने डेंजर जोन का बेहतर ट्रीटमेंट या फ्लाईओवर निर्माण किया जाए तथा धोन दूयरी वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जाए उन्होंने बताया यह चीन सीमा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण राजमार्ग है जिसका उपयोग सेना भी करती है इसके लगातार बंद रहने से चंपावत के साथ-साथ पिथौरागढ़ की जनता भी परेशान रहती है व्यापारियों ने कहा लोहाघाट कि सीमांत क्षेत्रों में आपदा से कई तबाही मची हुई है और एनएच बंद होने से इन क्षेत्रों में खाद्यान्न व अन्य जरूरी वस्तुएं तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है एनएच की इस लापरवाही से व्यापारियों व जनता में काफी आक्रोश है अगर जल्द एनएच नहीं खोला गया तो यह आक्रोश आंदोलन में भी बदल सकता है ज्ञापन देने मे व्यापार संघ महामंत्री विवेक ओली (विक्की), उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी ,चंद्रशेखर राय आदि मौजूद रहे कुल मिलाकर 1200 करोड़ खर्च करने के बाद बनी आल वेदर सड़क में जनता को न तो नियमित यातायात  मिल पा रहा है और न सुरक्षित यात्रा


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!