उत्तराखंडक्राइम

हल्द्वानी:प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, बोले आत्महत्या करने को किया जा रहा बाध्य

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, बोले आत्महत्या करने को किया जा रहा बाध्य

हल्द्वानी में प्रशासन द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने अब विरोध तेज कर दिया है। प्रभावित हो रहे व्यापारियों ने आज अपनी दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया व्यापारियों ने मुख्य बाजार से नगर निगम तक जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रशासन द्वारा बेवजह व्यापारियों का उत्पीड़न कर दुकान तोड़ने का आरोप लगाया।

व्यापारियों का कहना है कि उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और कल मशाल जुलूस निकालकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यही नहीं व्यापारियों ने उनकी दुकानें तोड़ने पर प्रशासन को की चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो प्रशासन और सरकार इसका खमियाजा उठाने को तैयार रहे। गौरतलब है कि मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसकी जद में सड़क के दोनों तरफ 12 मीटर तक कई

सरकारी भवन और व्यापारियों की दुकानें आ रही है सरकारी संपत्ति और भवनाओं को जिला प्रशासन ने तोड़ते हुए सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है जबकि दूसरी तरफ सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों को उनकी दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया है इसके बाद से ही व्यापारी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं विधायक सुमित हृदयेश ने भी व्यापारियों से मिलकर उन्हें अपना समर्थन दिया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!