उत्तराखंड
चंपावत:स्वाला में ट्रायल बेस में यातायात हुआ सुचारू प्रशासन ने ली राहत की सांस छोटे वाहनों को निकालने का कार्य शुरू
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
आखिर कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार शाम को पिछले 4 दिनों से स्वाला मे बंद पड़े टनकपुर चंपावत एनएच को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है हालांकि एनएच में अभी भी खतरा बना हुआ है एनएच के खुलने पर रास्ते में फंसे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली हालाकि एनएच से अभी छोटे वाहनों को ट्रायल बेस पर सावधानी पूर्वक रैंप से निकाला जा रहा है सब कुछ ठीक रहने पर सभी फंसे हुए वाहनों को निकाला जएगा स्वाला में एनएच खोलने के लिए एनएच के मजदूरों ने रात दिन जान जोखिम में डालकर कड़ी मेहनत की एनएच खुलवाने के लिए चीफ इंजीनियर ,अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व निर्माण दाई संस्था के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे एनएच में खतरा बना हुआ है