उत्तराखंड

लोहाघाट:हिटलर मार्केट में पिकअप में गिरा पेड़ बाल बाल बचा हादसा 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

हिटलर मार्केट में पिकअप में गिरा पेड़ बाल बाल बचा हादसा

बुधवार शाम को आए तेज अंधर ने लोहाघाट क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है लोहाघाट के हिटलर मार्केट में एसएसबी के पास सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन में अंधर से उखड़कर विशालकाय देवदार का पेड़ जा गिरा जिससे पिकअप काफी क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही वाहन चालक पिकअप में नहीं था अन्यथा हादसा हो सकता था तथा पेड़ की चपेट में सड़क में चल रहे अन्य वाहन नहीं आए वहीं पेड़ गिरने से एनएच बाधित हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने वुड कटर की मदद से पेड़ को काटकर पिकअप से अलग किया तथा एनएच को सुचारु किया वहीं  कोली ढेक मे विशालकाय पेड़ गौशाला में जा गिरा जिससे गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button