

हिटलर मार्केट में पिकअप में गिरा पेड़ बाल बाल बचा हादसा
बुधवार शाम को आए तेज अंधर ने लोहाघाट क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है लोहाघाट के हिटलर मार्केट में एसएसबी के पास सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन में अंधर से उखड़कर विशालकाय देवदार का पेड़ जा गिरा जिससे पिकअप काफी क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही वाहन चालक पिकअप में नहीं था अन्यथा हादसा हो सकता था तथा पेड़ की चपेट में सड़क में चल रहे अन्य वाहन नहीं आए वहीं पेड़ गिरने से एनएच बाधित हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने वुड कटर की मदद से पेड़ को काटकर पिकअप से अलग किया तथा एनएच को सुचारु किया वहीं कोली ढेक मे विशालकाय पेड़ गौशाला में जा गिरा जिससे गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई