उत्तराखंडपुलिस

चंपावत:लूट के दो फरार आरोपी  गिरफ्तार

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लूट के दो फरार आरोपी  गिरफ्तार

मुडियानी (चम्पावत ) क्षेत्र मे एक व्यक्ति से मारपीट कर लूट करने वाले दो फरार अभियुक्तो को चंपावत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घटना मे एक अभियुक्त को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया है चंपावत कोतवाली मे लक्ष्मी दत्त भट्ट निवासी मुरियानी चंपावत द्वारा बताया गया कि दिनांक 5.9.2024 को जब वह चंपावत से वापस अपने घर को जा रहा था तो एक लाल रंग की गाड़ी में लिफ्ट ली गई जिसमें वाहन चालक द्वारा मुड़ियानी क्षेत्र में गाड़ी रोकने को कहने पर गाड़ी न रोककर उसको जबरदस्ती आगे ले जाकर वाहन चालक व दो व्यक्तियों द्वारा उससे मारपीट करते हुए ₹13,000/रू0 व अन्य सामान छीना गया। उक्त संबंध में कोतवाली चंपावत में मुकदमा अपराध संख्या- 43/24 अंतर्गत धारा 309 BNS पंजीकृत किया गया था।

लूट की घटना का खुलासा करने के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी व सर्विलांस के माध्यम से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या uk06w-8185 रंग लाल का संलिप्त होना प्रकाश में आया। दिनांक 15.09.2024 को वाहन संख्या uk06w-8185 के टनकपुर क्षेत्र में होना प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के स्वामी रामकिशोर पुत्र माखनलाल गंगवार, निवासी मुड़ियातोली, नवाबगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया दिनांक 5.9.2024 को उसके तथा उसके दो अन्य साथियों सोनू गंगवार व साजन गंगवार, निवासी नवाबगंज (बरेली) के साथ मिलकर लूट की गई थी। अभि0 रामकिशोर को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी की गयी साथ ही घटना में शामिल 02 वांछितों की गिरफ्तारी हेतु वैधानिक कार्यवाही गयी । पुलिस टीम द्वारा दोनो वांछितों को आज दिनांक 24.09.2024 को कोतवाली चम्पावत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है ।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!