ट्रेनिंग के दौरान तोप का गोला फटने से दो अग्नि वीरों की मौत कोर्ट आफ इंक्वारी के निर्देश
महाराष्ट्र से एक दुखद खबर सामने आई है यहां नासिक में फायरिंग एक्सरसाइज के दौरान हुए हादसे में दो अग्निवीरों की मौत हुई है। खबरों के मुताबिक अभ्यास के दौरान तोप का गोला फटने से यह दुखद हादसा हुआ है। भारतीय सेना के अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फायरिंग एक्सरसाइज के दौरान आर्टिलरी शेल फटने की वजह से हुए हादसे में भारतीय सेना के दो अग्निवीरों की मौत हुई। भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि दोनों अग्निवीर हैदराबाद से महाराष्ट्र के नासिक स्थित आर्टिलरी स्कूल में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे। सेना ने इस हादसे के वास्तविक कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के दिए निर्देश दिए हैं। हादसे में अग्निवीर 20 वर्षीय गोहिल विश्वराज सिंह और 21 वर्षीय सैफित शेट की मौत हो गई।