लोहाघाट में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन
लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में चल रहे न्याय पंचायत कोली ढेक की दो दिवसीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पाटन पाटनी प्रकाश सिंह बोहरा ने समापन किया समापन अवसर पर महाकुंभ की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया खंड शिक्षा अधिकारी लोहाघाट घनश्याम भट्ट द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
उन्होंने बताया न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे समस्त प्रतियोगिताएं दीपक कुमार भट्ट खेल प्रशिक्षक क्रीडा संयोजक न्याय पंचायत कोली ढेक के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रमोद चंद पाटनी द्वारा किया गया खेल महाकुंभ में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में भुवन प्रथोली,राजेंद्र गिरी, पुष्प कुमार ,मदन पुजारी ,बसंत बोहरा, विवेक बगोली, गार्गी गंगवार ,रमेश सिंह रावत, बसंत चौबे ,राजेश सिंह कविता मेहता, विपिन कलोनी ,गोपाल भट्ट , जया जोशी, मुकेश पाटनी ,सुरेश जोशी राकेश बगोली आदि द्वारा सहयोग किया गया
प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा शासन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 300 द्वितीय स्थान प्रतिभागी को 250 , तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को ₹150 की धनराशि प्रदान की गई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया प्रतियोगिता में चोटिल हुए खिलाड़ियों का फार्मेसी अधिकारी योगेश कनौजिया के द्वारा उपचार किया गया