उत्तराखंडखेल

लोहाघाट में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन

लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में चल रहे न्याय पंचायत कोली ढेक की दो दिवसीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पाटन पाटनी प्रकाश सिंह बोहरा ने समापन किया समापन अवसर पर महाकुंभ की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया खंड शिक्षा अधिकारी लोहाघाट घनश्याम भट्ट द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

उन्होंने बताया न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे समस्त प्रतियोगिताएं दीपक कुमार भट्ट खेल प्रशिक्षक क्रीडा संयोजक न्याय पंचायत कोली ढेक के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रमोद चंद पाटनी द्वारा किया गया खेल महाकुंभ में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में भुवन प्रथोली,राजेंद्र गिरी, पुष्प कुमार ,मदन पुजारी ,बसंत बोहरा, विवेक बगोली, गार्गी गंगवार ,रमेश सिंह रावत, बसंत चौबे ,राजेश सिंह कविता मेहता, विपिन कलोनी ,गोपाल भट्ट , जया जोशी, मुकेश पाटनी ,सुरेश जोशी राकेश बगोली आदि द्वारा सहयोग किया गया

प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा शासन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 300 द्वितीय स्थान प्रतिभागी को 250 , तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को ₹150 की धनराशि प्रदान की गई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया प्रतियोगिता में चोटिल हुए खिलाड़ियों का फार्मेसी अधिकारी योगेश कनौजिया के द्वारा उपचार किया गया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!