पिकअप स्कूटी भिड़ंत में दो महिला होमगार्ड गंभीर रूप से घायल
शनिवार शाम चार बजे दो महिला होमगार्ड लोहाघाट से अपनी ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से घर को जा रही थी तभी लोहाघाट आरामशीन व पाटन पुल के बीच स्कूटी की सामने से आ रही पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई दुर्घटना में दोनों महिला होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें लोगों के द्वारा उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टर बीना मेलकानी के द्वारा दोनों घायल महिला होमगार्ड का उपचार किया गया डॉक्टर बीना ने बताया पूजा कालाकोटी को काफी गंभीर चोटे लगी है उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया है तथा दूसरी महिला होमगार्ड
अनीता तिस्सला की हालात ठीक है जिनको उपचार कर छुट्टी दे दी गई है घायलों का उपचार करने में वार्ड बॉय विक्रम व भास्कर गरकोटी के द्वारा सहयोग किया गया वही दुर्घटना में स्कूटी के परछक्के उड़ गए घटना शनिवार शाम 4:00 बजे के लगभग की है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी लेते हुए दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गनीमत रही महिला होमगार्ड की जान बच गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला होमगार्ड काफी तेज गति से स्कूटी चला रही थी तथा गलत दिशा में चल रही थी जिस कारण यह दुर्घटना हुई