

सिन्याडी में कैंटर दुर्घटनाग्रस्त दो घायल कैंटर का अगला हिस्सा टूटकर हुआ अलग
बुधवार को चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सिन्याडी के समीप कैंटर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है टनकपुर से चम्पावत की ओर एनएच पर सूखिढांग और सिन्याड़ी के बीच में सिन्याडी के समीप एक कैंटर का ब्रेक फेल हो गए। कैंटर में सामान भरा हुआ था और अचानक ब्रेक फेल होने से वाहन ने रफ्तार पकड़ ली। पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कैंटर को सड़क किनारे क्रश बैरियर में टकरा दिया जिससे वाहन का अगला हिस्सा वाहन से अलग छिटक गया और चालक व एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई हैं । तथा वाहन का सारा सामान बिखर गया । गनीमत रही कि कैंटर वाहन क्रश बैरियर से टकराकर रुक गया और बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।