उत्तराखंडदुर्घटना

चम्पावत:सिन्याडी में कैंटर दुर्घटनाग्रस्त दो घायल कैंटर का अगला हिस्सा टूटकर हुआ अलग 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

सिन्याडी में कैंटर दुर्घटनाग्रस्त दो घायल कैंटर का अगला हिस्सा टूटकर हुआ अलग

बुधवार को चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सिन्याडी के समीप कैंटर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है टनकपुर से चम्पावत की ओर एनएच पर सूखिढांग और सिन्याड़ी के बीच में सिन्याडी के समीप एक कैंटर का ब्रेक फेल हो गए। कैंटर में सामान भरा हुआ था और अचानक ब्रेक फेल होने से वाहन ने रफ्तार पकड़ ली। पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कैंटर को सड़क किनारे क्रश बैरियर में टकरा दिया जिससे वाहन का अगला हिस्सा वाहन से अलग छिटक गया और चालक व एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई हैं । तथा वाहन का सारा सामान बिखर गया । गनीमत रही कि कैंटर वाहन क्रश बैरियर से टकराकर रुक गया और बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button