उत्तराखंडदुर्घटना

लोहाघाट:पहाड़ी से गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल एनएच में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कर रहे थे काम 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पहाड़ी से गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल एनएच में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कर रहे थे काम

एनएच विभाग के द्वारा लोहाघाट घाट एनएच में तल्ला बापरु में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य करवाया जा रहा है गुरुवार को ट्रीटमेंट कार्य के दौरान सौम्या कंट्रक्शन कंपनी हरियाणा के लगभग 10 मजदूर पहाड़ी में चढ़कर ट्रीटमेंट कार्य कर रहे थे इस दौरान जाली को खींचने के दोरान अचानक रस्सा टूट गया रस्सा टूटते ही मोहम्मद सद्दाम व हकीमुल्लाह 30 फीट ऊंची पहाड़ी से एनएच में जा गिरे जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई मजदूरों के गिरने से हड़कंप मच गया दोनों घायल मजदूरों को आनन-फानन में एनएच में होटल चलाने वाले युवा योगेश कुवर व कंपनी के कुलदीप के द्वारा

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया वहीं घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर मानसी ने बताया दोनों घायलों को काफी चोटे लगी है लेकिन हकीमऊल्लाह के सर पर काफी गंभीर चोटे हैं जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है दोनों मजदूर वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं काम के दौरान मजदूरों ने सेफ्टी बेल्ट पहनी थी या नहीं तथा सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं यह जांच का विषय है
उपचार में वार्ड बॉय संदीप वर्मा ,विक्रम ,अमन जोशी ,गुड्डू कोठारी के द्वारा सहयोग किया गया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button