

पहाड़ी से गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल एनएच में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कर रहे थे काम




लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया वहीं घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर मानसी ने बताया दोनों घायलों को काफी चोटे लगी है लेकिन हकीमऊल्लाह के सर पर काफी गंभीर चोटे हैं जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है दोनों मजदूर वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं काम के दौरान मजदूरों ने सेफ्टी बेल्ट पहनी थी या नहीं तथा सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं यह जांच का विषय है

