गौशाला में मलबा घुसने से दो दुधारू गायो की मौत
लगातार पांच दिनों से लोहाघाट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब नुकसान की सूचना आने लगी है वही सोमवार को लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मंडलक के सेलपेडू में गौशाला में मलबा घुस जाने से ग्रामीण शिवराज सिंह व इंद्र सिंह की गायों की मौत हो गई वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम दत्त पंत ने बताया क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से मलबा गौशाला में घुस गया जिस कारण ग्रामीणों की दो दुधारू गायों की मौत हो गई सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों गायों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक गायों की मौत हो चुकी थी
पंत ने बताया उनके द्वारा राजस्व उप निरीक्षक को सूचना दी गई सोमवार को राजस्व उप निरीक्षक मोहित मेहता ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य भीमे दत्त पंत ,ग्राम प्रधान शिवराज कुमार, पूर्व प्रधान बद्री सिंह, भगीरथ सिंह ,चंचल सिंह ,राजपाल सिंह, उमेद सिंह ,विक्रम सिंह ,प्रेम सिंह डूंगर सिंह, इंद्र सिंह के द्वारा प्रशासन से पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है तथा गायों को गौशाला से निकालने में मदद की गई पंत ने बताया दोनों पीड़ित भाई है तथा दोनों गाय एक ही गौशाला में बधी हुई थी उन्होंने बताया घटना से ग्रामीणों को काफ़ी आर्थिक नुकसान हुआ है